Chemistry10th chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण


Chemistry10th chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
Chemistry10th chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण
 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण

1.शाक सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A)ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C)उभयगामी
(D)प्रतिस्थापन

2.निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A)O2
(B)NO2
(c)NO2 और N2
(D)NO2 और O2
उत्तर

3.निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है?
(A)तांबा
(B)गोल्ड
(C)जिंक
(D)पोटेेशियम
उत्तर

4.निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
(A)H2
(B)CO
(C)H2S
(D)O2
उत्तर-(D)

5.निम्न में से कौन अवकारक है?
(A)H2
(B)CO
(C)O2
(D)H2S
उत्तर-(D)

6.श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(A)उपचयन
(B)संयोजन
(C)ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
उत्तर-(C)

7.उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें:-
(A)ऑक्सीजन का योग
(B)हाइड्रोजन का वियोग
(C)इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी
उत्तर-(D)

8.किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं
(A)ऑक्सीकारक
(B)अवकारक
(C)अभिकारक
(D)प्रतिफल
उत्तर-(C)

9.जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है तो उत्पन्न आग की लव होती हैं?
(A) पीली
(B)नीली
(C)चमकीला उजाला
(D)लाल
उत्तर-(C)

10.एक भूरे रंग का चमकदार तत्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गरम करने पर वह काले रंग का हो जाता है तत्व 'X' का नाम बताइए
(A)Na
(B)Mg
(C)Cu
(D)K
उत्तर-(C)

11.खाना बनाने में प्रयुक्त द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख अवयव हैं
(A)प्रोपेन
(B) मेथेन
(C)ब्यूटेन
(D)एथेन
उत्तर-(C)

12.निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है
(A)मोमबत्ती
(B)कीरोसिन
(C)कोयला
(D)मीथेन गैस
उत्तर-(C)

13.जल का वैधुत अपघटन करने पर मुक्त होने वाली हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों का मूल अनुपात होता है?
(A)1:1
(B)1:2
(C)2:1
(D)3:2
उत्तर-(C)

14.निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाली फिल्म बनाने में प्रयुक्त होता है?
(A)Ag
(B)AgBr
(C)AgNO3
(D)Ag2O
उत्तर-(B)

15.रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है
(A)(s)
(B)(l)
(C)(aq)
(D)(g)
उत्तर-(C)

16.भकरा चुना के जलीय विलियन से दीवारों पर पुताई करने पर दीवार की चमक बढ़ जाती हैं निम्नलिखित में किस पदार्थ के बनने के कारण ऐसा होता है
(A)CaO
(B)CaCO3
(C)CaS
(D)Ca(OH)2
उत्तर-(B)

17.निम्नलिखित में कौन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A)जल का वाष्पन
(B)अम्ल को जल द्वारा तनु करना
(C)नौसादर का उर्ध्वपातन
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

18.निम्नलिखित में कौन दहन अभिक्रिया हैं?
(A)उबलता हुआ जल
(B)मोम का पिघलना
(C)पेट्रोल का जलना
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

19.जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है उसे कहते हैं?
(A)ज्वलन ताप
(B)द्रवणांक
(C)क्वथनांक
(D)क्रांतिक ताप
उत्तर-(A)

20.शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है
(A)अवकरण
(B)ऑक्सीकरण
(C)उदासीनीकरण
(D)वैद्युत अपघटन
उत्तर-(B)

21.समीकरण के बाएं एवं दाएं दोनों और प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है यह समीकरण है?
(A)असंतुलित
(B)संतुलित
(C)नियम के प्रतिकूल
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)

22.कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्शियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया हैं?
(A)विस्थापन
(B)उभय विस्थापन
(C)उदासीनीकरण
(D)अपघटन
उत्तर-(D)

23.जिस रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिफल के साथ-साथ उस्मा का उत्सर्जन होता है उसे कहते हैं
(A)ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) प्रकाश रसायनिक अभिक्रिया
(C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(D)वैद्युत अपघटन अभिक्रिया
उत्तर-(A)

24.बेरियम क्लोराइड के विलयन की जब सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया कराई जाती है तो उस अभिक्रिया को कहते हैं
(A)उदासीनीकरण
(B) संश्लेषण
(C)अवक्षेपण
(D)अपघटन
उत्तर-(C)

25.किसी ताजा तेल को बहुत दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में किस गैस का उपयोग किया जाता है
(A)अमोनिया
(B) नाइट्रोजन
(C)कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
उत्तर-(B)

26.क्लोरोफिल व सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं यह किस प्रकार की अभिक्रिया है
(A)संयोजन
(B)प्रकाश रासायनिक
(C)विस्थापन
(D)अवक्षेपण
उत्तर-(B)

27.सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलियन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलियन डालने पर अविलय सिल्वर क्लोराइड विलियन से पृथक हो जाता है इस अभिक्रिया को कहते हैं और
(A)उदासीनीकरण
(B)अपघटन
(C))अवक्षेपण
(D)ऊष्माक्षेपी
उत्तर-(C)

28.सोडियम हाइड्रोक्साइड हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं यह अभिक्रिया कहलाती हैं
(A)अवक्षेपण
(B) उदासीनीकरण
(C)अपघटन
(D)विस्थापन
उत्तर-(B)

29.निम्नलिखित में कौन कथन असत्य है
(A) किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग ऑक्सीकरण कहलाता है
(B)किसी पदार्थ में हाइड्रोजन का योग अवकरण कहलाता है
(C)ऑक्सीकारक पदार्थ ऑक्सीकृत हो जाते हैं
(D) अवकारक पदार्थ का ऑक्सीकरण हो जाता है
उत्तर-(C)

30.प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में-
(A) प्रकाश का अवशोषण होता है
(B)प्रकाश का उत्सर्जन होता है
(C)पदार्थ का अपघटन होता है
(D)प्रकाश का अपघटन होता है
उत्तर(A)

31.रेडॉक्स अभिक्रिया में-
(A) सिर्फ ऑक्सीकरण होता है
(B)ऑक्सीकरण अवकरण दोनों साथ साथ होते हैं
(C)सिर्फ अवकरण होता है
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B)

32.संतुलित रासायनिक समीकरण विज्ञान के किस सिद्धांत पर आधारित होता है
(A)न्यूटन के गति नियम
(B) द्रव्यमान की ऑनस्वरता के सिद्धांत
(C)वेग नियम के सिद्धांत पर
(D)उर्जा के सिद्धांत पर
उत्तर-(B)

Comments